P2P Platform क्या है और इस पर लोन कैसे मिलता है?

What is a P2P Platform जिंदगी को चलाने के लिए पैसे की जरूरत होती है इस बात को तो हम सभी जानते ही है. कभी-कभी कुछ ऐसी जरूरतें आ जाती है जिनके लिए हमे किसी से पैसे उधार (borrowing money) लेना पड़ता है. ये पैसे या तो हम बैंक से लेते हैं (Loan) या फिर किसी ऐसे व्यक्ति से जो ब्याज पर (money on interest) पैसे देता है. लेकिन क्या हो जब ये दोनों ही आपको उधार पैसा देने से मना कर दें. ऐसी स्थिति में हम निराश हो जाते हैं और कुछ नहीं कर पाते लेकिन अब हमारे पास ऐसे कुछ साधन जहां हम बिना झंझट के छोटा-मोटा लोन पा सकते हैं.

जब हमें कहीं से भी पैसा उधार नहीं मिलता है तो हमारे पास एक विकल्प बचता है और वो हैं की हम ऑनलाइन लोन (online loan) लेने की कोशिश करें. आजकल कई ऐसे ऐप है (apps for loan) जो ऑनलाइन लोन देते हैं वो भी बिना किसी झंझट के. ऐसे कुछ प्लेटफॉर्म भी है जो आपको जल्दी से लोन देते हैं और आपकी क्षमता के हिसाब से लोन की रकम तय करते हैं.

इस लेख में हम आपको एक Peer-to-peer lending ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप लोन ले भी सकते हैं और दे भी सकते हैं. इस पर ऐसा जरूरी नहीं है की आप सिर्फ लोन लें. अगर आपके पास एक्सट्रा पैसा रखा हुआ है जिस पर कोई इनकम नहीं हो रही है तो आप उसे यहाँ लोन के रूप में दे सकते हैं और उस पर ब्याज कमा सकते हैं.

पी2पी प्लेटफॉर्म (p2p platform)

पी2पी प्लेटफॉर्म एक वेबसाइट है जो लोगों को लोन लेने और देने की सुविधा प्रदान करती है. इस पर आप अपनी क्षमता के हिसाब से लोन ले सकते हैं. यहाँ लोन लेना काफी आसान है और इसकी प्रक्रिया काफी तेज है. अगर आपको थोड़े-बहुत पैसों की जरूरत है तो आप यहाँ से कम समय के लिए लोन ले सकते हैं.

पी2पी प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जिन्हें अपने पैसे पर अच्छे रिटर्न चाहिए. यहाँ पर आप आपके पास रखें एक्सट्रा पैसों को ऐसी जगह पर लगा सकते हैं जहां से आप अच्छा-खासा ब्याज कमा सकते हैं. इसके अलावा ये उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिन्हें पैसों को जरूरत शॉर्ट टर्म यानि कम समय के लिए होती है.

पी2पी प्लेटफॉर्म पर लोन कैसे मिलेगा? (how to take loan on p2p platform)

पी2पी प्लेटफॉर्म पर लोन लेने के लिए आपको P2P वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा. भारत में कुछ गिनीं-चुनी वेबसाइट हैं जिन पर आपको ये सुविधा मिलती है. यहाँ पर आप खुद को उधार देने वाले (Lender) के रूप में भी रजिस्टर कर सकते हैं. (कुछ वेबसाइट आपसे इसके लिए चार्ज ले सकते है क्योंकि इसके जरिये आप कमा पाएंगे.)

तो यहाँ लोन लेने और देने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा और खुद की प्रोफ़ाइल बनानी होगी. उधार लेने वाले (borrower) को अपनी प्रोफ़ाइल बनाते समय विशेष ध्यान रखना है की वो कुछ ऐसी चीज न लिखे जिससे कोई व्यक्ति उसकी प्रोफ़ाइल देख कर उसे लोन देने से मना कर दे.

प्रोफ़ाइल बनाते वक़्त आपसे आपकी पर्सनल जानकारी, आपकी Banking detail और आपका पैन नंबर और आपकी इनकम के बारे में पूछा जाता है. इसके अलावा आपका Cibil score कितना है ये भी पूछा जाता है. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको Loan मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. कोई भी उधार देने वाला आपको आसानी से लोन दे देगा.

P2P platform website faircent के मुताबिक यदि आपको यहाँ पर लोन चाहिए तो आपको निम्न प्रोसैस फॉलो करना पड़ेगा.

– सबसे पहले आपको खुद को जरूरी Document के साथ रजिस्टर करना पड़ेगा.

– इसके बाद रजिस्टर करने के लिए आप जो प्रोफ़ाइल बनाएँगे उसे सहीं पाये जाने पर अप्रूवल मिलेगा.

– इसके बाद आपको कौन-कौन व्यक्ति लोन दे रहा है इस बात का पता चल जाएगा.

– फिर आपसे पूछा जाएगा की आपको कितना लोन चाहिए.

– मांगे गए लोन के हिसाब से आपको लोन देने वाले के साथ एक एग्रीमेंट साइन करना पड़ेगा.

– इसके बाद लोन अदायगी के विकल्प के बारे में पूछा जाएगा.

– इसके बाद आपकी EMI तय की जाएगी. यानि आपको कितने समय के लिए लोन चाहिए उसके हिसाब से आपकी ईएमआई बना दी जाएगी.

– बस हो गया आपका लोन लेने का प्रोसैस पूरा.

लोन देने के लिए खुद को रजिस्टर कैसे करें? (how to register as a lender on p2p website)

पी2पी प्लेटफॉर्म पर यदि आपके पास पैसा ज्यादा है या फिर एक्सट्रा है तो आप उसे यहाँ पर इन्वेस्ट करके अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं. हर P2P website पर लेंडर यानि लोन देने वाले के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है. अगर आप यहाँ रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो निम्न तरीके से करें-

– किसी भी पी2पी वेबसाइट पर जाएँ जैसे www.faircent.com

– यहाँ जाकर होमपेज पर Register now का ऑप्शन आपको दिखेगा. इसमें Lender पर क्लिक करें.

– क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको जानकारी देनी है.

– यहाँ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको फीस भी देनी होती है जो हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग होती है.

ब्याज दर कैसे तय होती है? (p2p interest rate for loan)

अगर हम बैंक से भी लोन लेते हैं तो बैंक हमेशा उस लोन पर कम ब्याज लेती है जहां पर जोखिम कम होता है जैसे होमलोन या फिर किसी सामान पर लोन, वही पर्सनल लोन पर ब्याज दरें सबसे ज्यादा होती है. इसी तरह पी2पी प्लेटफॉर्म पर भी ब्याज दर जोखिम को देखते हुए तय की जाती है.

यहाँ अगर किसी व्यक्ति की प्रोफ़ाइल अच्छी है और उसकी इनकम अच्छी तथा खर्च कम है तो उसे कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है. वही किसी व्यक्ति की प्रोफ़ाइल अगर ऐसी लगती है की यहाँ पर जोखिम है तो वहाँ पर ज्यादा ब्याज लिया जाता है. वैसे ब्याज दर तय करने के हर वेबसाइट के अलग-अलग फंडे हैं.

पी2पी प्लेटफॉर्म लोन लेने के लिए एक अच्छी जगह है लेकिन ऐसा नहीं है की यहाँ पर सभी को आसानी से लोन मिल जाता है. यहाँ पर लोन लेने के लिए कई महत्वपूर्ण घटक हैं जिन्हें देखा जाता है. जैसे आप कहाँ रहते हैं, आप कितना कमाते हैं, आपका सिबिल स्कोर कितना है, आपने पहले किसी लोन को लेकर चुकाया है या नहीं, आप अपने घर के बिल को चुकाने में लापरवाही बरतते हैं या नहीं, इसके अलावा आपके शॉपिंग करने के स्टेटस को भी चेक किए जाता है. कुछ वेबसाइट आपकी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल भी चेक करती है. इन सभी कामों के बाद ही ये तय किया जाता है की आप लोन के लिए eligible है या नहीं.

Indiabulls Dhani App से Loan लेने का तरीका जरूरी दस्तावेज़ और नियम?

Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

MUDRA Loan कैसे मिलता है, मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?

देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates

PMEGP Scheme क्या है, बिजनेस शुरू करने के लिए सबसिडी वाला लोन?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *