PMRF Scheme in Hindi प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना क्या है?

Prime Minister Fellowship Scheme Kya hai? प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना की योग्यता क्या है? PMRF Online Apply Kaise Kare? पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद रिसर्च वर्क करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना  के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.

एजुकेशन हम सभी के लिए जरूरी होती है लेकिन काफी सारे लोग या तो ग्रेजुएशन तक पढ़ाई कर पाते हैं या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन तक. इससे आगे तक पढ़ाई करने में काफी समय और पैसा लगता है जो हर किसी के बस की बात नहीं होती क्योंकि हर व्यक्ति की परिस्थिति एक जैसी नहीं होती. काफी कम लोग होते हैं जो पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद PHD या रिसर्च वर्क कर पाते हैं.

अगर आप एक मेधावी छात्र हैं और आपका रिसर्च वर्क करने का मन है तो PMRF Scheme आप प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना के तहत आवेदन करके दो साल तक रिसर्च वर्क कर सकते हैं और सरकार इसके लिए आपको हर महीने स्टाइपेंड भी देगी. अगर आप इसे करना चाहते हैं तो चलिये जानते हैं Pradhan Mantri Research Fellowship Scheme के बारे में.

PM Research Fellowship Scheme क्या है

प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसे भारत सरकार ने साल 2018 में शुरू किया था. इस योजना के तहत प्रतिभावान छात्रों को हायर स्टडीज़ के लिए आर्थिक राशि मुहैया कराई जाती है साथ ही उनसे रिसर्च वर्क भी कराया जाता है.

ये योजना उन प्रतिभान छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है जो पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद रिसर्च वर्क करना चाहते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. सरकार उन्हें अच्छे स्टाइपेंड पर रिसर्च वर्क करने के मौका देती है जिससे वे अपनी प्रतिभा दिखा सके और देश की तरक्की हो सके. यदि आप इस योजना में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको इसकी योग्यता के बारे में जरूर जानना चाहिए.

PMRF Scheme के लिए योग्यता

प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना एक बेहतरीन योजना है जो आपको आर्थिक मदद मुहैया कराती है लेकिन इसमें भाग लेने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि इस योजना में कौन भाग ले सकता है या PMRF Scheme Eligibility क्या है?

– इस योजना में केवल IIT, IIST, NIT, IISR से Science and Technology में post graduation करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं.

– आवेदक की शिक्षा अच्छे Passing Marks के साथ पूरी होना चाहिए.

– योजना के अंतर्गत वे ही आवेदन कर सकते हैं जिनका पहले से M.Tech. प्रोग्राम पूरा हो या फिर वे उसमें नामांकित हो.

– Candidate का CGPI 10 में से कम से कम 8 होना चाहिए.

इस योजना के लिए वे ही स्टूडेंट योग्य है जो IIT, NIT, IIST, IISR से 5 वर्षीय B.Tech और M.Tech की पढ़ाई कर रहे हैं. जिन स्टूडेंट का इन संस्थानों से M.Tech पूरा हो चुका है या चल रहा है वे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उनका CGPI 8 हो और Academic record अच्छा हो.

PMRF Scheme Benefits in Hindi

Pradhan Mantri Research Fellowship Scheme के बारे में तो आप जान गए हैं. चलिए अब जानते हैं कि इस योजना में हिस्सा लेने पर आपको क्या लाभ मिलेगा?

– इस योजना के तहत देशभर से 3000 फैलो का चयन किया जाता है जो पीएचडी में एडमिशन लेते हैं और रिसर्च वर्क करते हैं.

– रिसर्च वर्क करने के लिए इन्हें सरकार की ओर से प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाता है जो इनकी आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के काम आता है.

– इसके अलावा यदि आपको रिसर्च वर्क के लिए विदेश भी जाना पड़ता है तो सरकार उसके लिए भी आर्थिक मदद करती है.

– चयनित छात्रों को काफी अच्छा एक्सपोजर मिलता है क्योंकि वे आईआईटी और आईआईएससी से पीएचडी करते हैं.

PMRF Stipend Per month

प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना के तहत सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट को हर महीने एक तय स्टाइपेंड दिया जाता है जो सिर्फ एक वर्ष के लिए निर्धारित होता है. मतलब एक साल अलग स्टाइपेंड दिया जाएगा और दूसरे साल अलग स्टाइपेंड दिया जाएगा.

इस योजना के तहत शुरू के दो साल तक 70 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलता है. ये आपको दो साल तक मिलेगा. मतलब दो साल में आपको कुल 16,80,000 रुपये मिल जाते हैं.

तीसरे वर्ष में आपको 75 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलता है. मतलब तीसरे साल में आपको कुल 9 लाख रुपये मिल जाते हैं.

चौथे और पांचवे साल में आपको हर महीने  80 हजार रुपये की फैलोशिप दी जाती है. इन दोनों सालों में आपको कुल 19,20,000 रुपये मिल जाते हैं.

इस योजना के तहत अगर आपको रिसर्च पेपर पेश करने के लिए विदेश जाना पड़ता है तो आपको 5 साल की अवधि में दो लाख रुपये अतिरिक्त भी मिलते हैं.

इस योजना के तहत जिन भी छात्रों का चयन होता है उन्हें काफी अच्छा एक्सपोजर मिलेगा क्योंकि चयनित स्टूडेंट को सीधे आईआईटी और आईआईएससी से पीएचडी करने का मौका मिलेगा, जहां वे अपना रिसर्च वर्क अच्छे से बिना किसी प्रेशर के कर सकते हैं. छात्रों की आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार उन्हें प्रतिमाह स्टाइपेंड देने की व्यवस्था भी कर रही है. ऐसे में इस योजना से हर साल करीब 3000 स्टूडेंट सरकार की ओर से पीएचडी करते हैं.

PMRF के नियम एवं शर्तें

प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना में भाग लेने के लिए आपको इनकी कुछ शर्तों को मानना होगा.

– हर नामांकित उम्मीदवार को सुपुर्दगी दी जाएगी, जिसे उसे हर साल हासिल करना होगा.

– डिलिवरेबल्स का निर्धारण गाइड और विभाग द्वारा किया जाएगा जो अनुसंधान साथी शामिल हो गए हैं.

– फैलोशिप लेने के लिए आपकी हर वर्ष समीक्षा की जाएगी. समीक्षा में आपने यदि अच्छा प्रदर्शन किया तों ही आपकी फैलोशिप जारी रहेगी.

– फैलोशिप करने वाले व्यक्ति को सप्ताह में एक बार किसी पॉलीटेक्निक, आईआईटी, या इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ना होगा.

– यदि साथी डिलिवरेबल्स हासिल करने में विफल रहता है तो फेलोशिप लाभ बंद कर दिया जाएगा या संस्थागत स्तर पर लाया जाएगा.

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यदि आप पीएचडी करना चाहते हैं तों आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन के लिए बस आपका आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी, IISER जैसे संस्थान से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. यदि आप योग्य हैं तों आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकार की इस बढ़िया स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं.

PMEGP Scheme क्या है, बिजनेस शुरू करने के लिए सबसिडी वाला लोन?

PMBJP जन औषधि योजना क्या है, Jan Aushadhi Kendra कैसे खोलें?

Atal Pension Yojana क्या है अटल पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी

PMJAY : Ayushman Bharat Yojana के पात्र कौन है, लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

Related Posts

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

IMDB Rating kya hai

IMDB Rating क्या होती है, IMDB का पूरा नाम क्या है?

सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखना है या नहीं आजकल इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. लोग पहले फिल्म की IMDB Rating Check…

Indian Police Ranks

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

ऐसे कई सारे युवा होते हैं जो पुलिस में जाना चाहते हैं. Police की आमतौर पर वर्दी तो एक जैसी होती है लेकिन उन पुलिसकर्मियों में काफी…

Dubai visa apply rules procedure in hindi

Dubai Visa Rules : दुबई जाना चाहते हैं तो जानिए कैसे बनवाएँ वीजा?

Dubai visa apply rules procedure in hindi दुबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल सभी को अपनी तरफ आकर्षित…

How To Become a Successful Businessman

Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

How To Become a Successful Businessman दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं. कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से नौकरी करनी होती है, कुछ होते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *