WIFI Camera Setup Kaise kare:  जानिए स्मार्टफोन और PC पर CCTV Camera Setup करने का तरीका

WIFI Camera Setup Kaise kare? ये सवाल हर उस व्यक्ति के मन में रहता है जो अपने घर, दुकान, ऑफिस या कंपनी में WIFI Camera Install करते हैं. WIFI Camera एक बढ़िया डिवाइस है जिसे आप अपने स्मार्टफोन और अपने कंप्यूटर या लैपटाप के जरिये ऑपरेट कर सकते हैं. इसे Install करने का प्रोसेस स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर दोनों पर अलग-अलग है. तो चलिये जानते हैं WIFE Camera Setup Kaise Hota hai?

WIFI Camera क्या है? (What is WIFI CCTV Camera?) 

निगरानी रखने के लिए कई जगह पर CCTV Camera का इस्तेमाल किया जाता है. CCTV Camera कई तरह के होते हैं जिनमें से एक खास प्रकार WIFI Camera है. ये एक ऐसा कैमरा होता है जो Camera द्वारा रिकॉर्ड की गई फुटेज को दिखाने के लिए WIFI का उपयोग करता है. आप इस कैमरे की फुटेज को कहीं पर भी बैठकर अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं. इसके साथ ही घर पर आप अपने कंप्यूटर या लैपटाप पर इसे रिकॉर्ड कर सकते हैं. अगर आप भी अपने घर या ऑफिस की निगरानी के लिए Wifi Camera का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप WIFI Camera Setup kaise hota hai? इस बारे में जरूर जाने.

WIFI Camera Setup कैसे करें? (WIFI Camera Setup Kaise Kare?) 

WIFI Camera जब आप खरीदते हैं तो सबसे पहले उसका सेटअप करने की जरूरत होती है. आप इसे अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर या लैपटाप पर कनैक्ट कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले कुछ जरूरी काम अवश्य करें.

– सबसे पहले WIFI Camera को Charging पर लगाएँ.

– Charging पर लगाने के कुछ समय के बाद ही ये Active हो जाएगा.

– जब ये Active हो जाए तो इसमें पीछे के छोटा सा बटन लगा होता है. उस बटन को कुछ देर तक दबाकर रखें.

– इस बटन को दबाकर रखने से ये कैमरा रीसेट हो जाता है. इसमें लगे स्पीकर पर आपको Reset सुनने को मिलेगा. तब बटन से अपना हाथ हटा लें.

ये प्रोसेस करने के बाद आप अपने कैमरा को अपने स्मार्टफोन या अपने कंप्यूटर-लैपटाप में Install कर लें. 

WIFI Camera Smartphone Setup कैसे करें? (WIFI Camera Smartphone Setup) 

WIFI Camera को आप अपने स्मार्टफोन से कनैक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपके घर में WIFI Router होना चाहिए या फिर आपके Smartphone में इन्टरनेट connection होना चाहिए. क्योंकि कैमरा को भी Data भेजने के लिए इन्टरनेट की जरूरत होती है.

– Camera को Reset करने के बाद अपने स्मार्टफोन में उस कैमरा की एप को install करें जिसे आपने खरीदा है.

– आपको कौन सी एप को install करना है इसकी जानकारी आपको उस Camera की manual book पर मिलेगी.

– App को Install करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन का WIFI on करना है.

– आपके Smartphone में Camera का WIFI दिखाई देगा उसे एड कर लें. 

– अब उस Camera की एप पर जाएँ जिसे आपने Install किया था. 

– एप के अंदर आपको Local Login का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

– इसमें ऊपर की तरफ + का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– आगे Add network device पर क्लिक करें. क्योंकि आपने इसे WIFI से connect किया है.

– इसमें आपको Product की ID डालने के लिए कहा जाएगा. आप कैमरा के पीछे दिये गए स्टिकर पर Product ID को देख सकते हैं.

– ID डालने के बाद आपको एक password set करना होता है. 

– इन सभी चीजों को सबमिट करने के बाद आप WIFI Camera की Footage को देख सकते हैं.

इस तरह आप WIFI Camera को अपने Smartphone में सेट कर सकते हैं. 

WIFI Camera Computer Setup कैसे करें? (WIFI Camera Computer Setup Process) 

स्मार्टफोन की अपनी सीमाएं होती हैं और CCTV footage का इतना सारा डाटा मोबाइल में रखना भी संभव नहीं है. इसलिए अधिकतर लोग WIFI Camera को अपने Computer पर Setup करवाते हैं. यदि आप भी अपने कंप्यूटर पर WIFI Camera Setup करवाना चाहते हैं तो नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले आपके पास वाईफाई राउटर होना चाहिए और एक कंप्यूटर या लैपटाप होना चाहिए.

– इसके लिए सबसे पहले तो अपने कैमरा को अपने स्मार्टफोन से कनैक्ट कर लीजिये. इसका पूरा प्रोसेस आप ऊपर पढ़ चुके हैं.

– स्मार्टफोन में जब आप रजिस्टर करते हैं तो अपनी एक आईडी और पासवर्ड बनाते हैं. बस उसे आपको अपने पास रखना है Computer पर Camera Setup करने के लिए. 

– WIFI Camera को PC में Setup करने के लिए सबसे पहले तो उस कैमरा की वेबसाइट पर जाएँ.

– यहाँ आपको उस कैमरा का सॉफ्टवेयर मिलेगा. उसे डाउनलोड और Install कर लें.

– इसके बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो वो आपसे आईडी और पासवर्ड माँगेगा.

– आपने जो आईडी पासवर्ड स्मार्टफोन पर बनाये थे उन्हें ही यहाँ दर्ज करें और लॉगिन करें.

– बस आपके कंप्यूटर पर WIFI Camera का पूरा एक्सेस आ जाएगा.

इस तरह आप अपने कंप्यूटर या लैपटाप पर WIFI Camera को setup कर सकते हैं. 

WIFI Camera के फीचर्स (WIFI CCTV Camera Features) 

WIFI Camera कई सारे खास फीचर्स के साथ आता है.

– ये 360 डिग्री एंगल कैमरा होता है. 

– आप इसे फोन या कंप्यूटर की मदद से किसी भी एंगल में घुमा सकते हैं.

– आप इसकी फुटेज को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

– जहां ये कैमरा लगा होता है वहाँ आप अपनी बात पहुंचाने के लिए इसमें voice कमांड का उपयोग भी कर सकते हैं. आप अपने स्मार्टफोन पर बोलें और वो इस कैमरे के स्पीकर पर सुनाई देगा.

– आप अपने फोन या कंप्यूटर पर उस जगह पर क्या बातचीत चल रही है इसे भी सुन सकते हैं. 

 – आपका कैमरा कहीं भी लगा हो और आप कहीं दूसरी जगह, दूसरे शहर या दूसरे देश में बैठे हो. आप कहीं पर भी बैठकर उस कैमरे को एक्सेस कर सकते हैं उसकी फुटेज को देख सकते हैं. 

WIFI Camera Price in India

WIFI Camera को आप चाहे तो Online खरीद सकते हैं या फिर Offline अपने शहर की किसी दुकान से खरीद सकते हैं. इसके दामों में दोनों प्लेटफॉर्म पर ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है. भारत में इसके प्राइस की बात करें तो इसकी शुरुआत 2000 रुपये से होती है. आमतौर पर भारत में आपको 2000 रुपये से 3000 रुपये के बीच अच्छे WIFI CCTV Camera मिल सकते हैं जो Smartphone और PC दोनों पर काम करते हैं. 

CCTV Camera कितने प्रकार के होते हैं CCTV Camera Features Benefits And Types

जानिए अपने Smartphone को CCTV कैमरा कैसे बनाये

Smartphone के लिए बड़ा खतरा, मोबाइल में घुस रहा खतरनाक वायरस

WIFI Camera आज के हिसाब से एक बढ़िया CCTV Camera है जिसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *