KreditBee App चंद मिनटों में मिलेगा 2 लाख तक का Loan , ऐसे करें अप्लाई

लोन लेने के लिए मार्केट में कई तरह के बैंक और एनबीएफ़सी हैं. इन सभी के बावजूद आजकल एप के माध्यम से भी लोन मिल रहा है. आज के समय में आप बस कुछ मिनटों में अपने मोबाइल पर कुछ क्लिक करके लाखों रुपये तक का लोन ले सकते हैं. Instant Loan देने वाले एप में KreditBee भी शुमार है. इस पर आप आसानी से दो लाख तक लोन ले सकते हैं. KreditBee पर आप कई तरह के लोन ले सकते हैं और बड़ी आसानी से उन्हें चुका भी सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कि KreditBee पर कैसे लोन मिलता है? और उस पर कितना ब्याज लगता है?

KreditBee क्या है? (Kreditbee loan detail in hindi) 

KreditBee एक Instant Loan App है. जहां आप कुछ मिनट के अंदर दो लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं. यहां पर आप अपनी सैलरी के हिसाब से लोन की लिमिट देख सकते हैं और उसी के हिसाब से अलग-अलग लोन ले सकते हैं. अगर आपको तुरंत कुछ पैसों की जरूरत है जिसे आप कुछ दिनों में चुका सकते हैं तो आप KreditBee से लोन ले सकते हैं. इस पर लोन लेने के लिए आपको इसकी एप डाउनलोड करनी होती है. जो प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है.

KreditBee पर लोन के लिए योग्यता (Kreditbee loan eligibility) 

KreditBee पर आपको लोन तो आसानी से मिल जाता है. लेकिन इसके लिए आपकी प्रोफ़ाइल मजबूत होनी चाहिए. यहां पर आपको अपनी रेगुलर Income का स्त्रोत बताना पड़ता है. जिसके बाद kreditbee ये तय करता है कि आपको लोन देना है या नहीं. अगर आपका प्रोफ़ाइल मजबूत है तो आप यहां आसानी से लोन ले सकते हैं. Kreditbee पर लोन लेने के लिए आपको कुछ योग्यतों को ध्यान रखना चाहिए.

– आप भारत के नागरिक हो तभी आपको इस पर लोन मिलेगा.
– आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होगी. तभी आप इस एप पर लोन लेने के लिए Eligible होगे.
– आपके पास KYC के लिए सारे document होने चाहिए. जैसे आधार कार्ड, Voter Card, बिजली बिल आदि.
– आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए. ये लोन लेने के लिए अनिवार्य होता है.
– आपकी सैलरी कम से कम 10 हजार रुपये महीने होना चाहिए.
– आपके पास एक मान्य बैंक अकाउंट होना चाहिए.

इन सभी योग्यताओं के साथ आप क्रेडिटबी पर लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आपके सभी दस्तावेज़ सही होते हैं तो क्रेडिटबी की ओर से आपको लोन दे दिया जाता है.

KreditBee पर कितने तरह के लोन मिलते हैं? (Kreditbee types of loan) 

KreditBee पर आप कई तरह के लोन ले सकते हैं. जैसे Personal Loan, Cash Loan, Online Loan, Instant Loan, Credit Card Facility, EMI Without Credit Card, Quick Loan, Business Loan, Private Loan, Small loan, Unsecured Loan, Consumer loan, Money Loan, Low Interest Loan, Personal Finance, Fast Cash आदि.

इसके अलावा आप कई कारणों के लिए लोन ले सकते हैं. जैसे Education, Emergency, Gifting, Hobbies, Maternity, Occasion, Opportunity, Shopping, Travel, Wedding आदि.

KreditBee पर कितना ब्याज लगता है? (Kreditbee interest rate on loan) 

KreditBee पर आप 1 हजार से 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. जिन्हें आपको 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक के समय में चुकाना होता है. अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आपकी सैलरी आपके अकाउंट में आती है तो यहाँ पर आपको 1.02 प्रतिशत ब्याज प्रतिमाह देना होता है.

KreditBee पर लोन कैसे मिलेगा? (Kreditbee loan process) 

KreditBee पर यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले Play store पर जाकर Kreditbee App Download करें. आप चाहे तो इस लिंक (https://bit.ly/3DN9y8t) पर क्लिक करके भी इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.

– KreditBee App को ओपन करें और अपने फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट के जरिये Sign up करें.

– इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिये वेरिफ़ाई करें.

– अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आप अपनी पसंद के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

– लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे अपना नाम, एड्रेस, कांटैक्ट नंबर आदि फिल करें होगे.

– इसके बाद आपको अपने KYC Documents यहाँ सबमिट करने होंगे. इसमें आधार डिटेल्स, पैन कार्ड डिटेल्स और सैलरी डिटेल्स देनी होगी.

– इसके बाद आपसे आपके अकाउंट की डीटेल मांगी जाएगी. इसमें आपको अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड आदि फिल करने होंगे.

– इसके बाद आपको वो नंबर देना होगा जो आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर है. उस पर एक ओटीपी आएगा, जिसके जरिये ये वेरिफ़ाई होगा कि जो व्यक्ति लोन ले रहा है वही व्यक्ति इसके लिए अप्लाई कर रहा है.

– अब आपको अपना फॉर्म सबमिट करना है. कुछ देर अप्रूवल के लिए इंतज़ार करना होगा.

आपके सभी दस्तावेज़ और डिटेल्स सही होगी तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा.

क्या KreditBee से लोन लेना सही है? (Is Kreditbee good platform for loan?) 

KreditBee भारत की काफी सारी NBFC और Small Finance Company से जुड़ा है. ये आपके और उन कंपनियों के बीच एक माध्यम का काम करता है. अगर आपको बहुत जल्दी पैसे की जरूरत है और आप उसे कुछ ही दिनों के अंतराल में चुका सकते हैं तो आप यहां से लोन ले सकते हैं.

यहां आपको दो लाख तक का लोन आपकी योग्यता के हिसाब से मिलता है. यहां से लोन लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन लोन लेने से पहले इसकी ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस को अच्छी तरह जान लें. क्योंकि हो सकता है इससे लिया गया लोन आपको महंगा पड़ जाये.

खराब सिबिल पर कैसे मिलेगा लोन, Loan लेने के लिए कितना CIBIL चाहिए?

Kirana Shop Loan: दुकान खोलने के लिए लोन कैसे मिलता है?

2 मिनट में 2 लाख का Personal Loan, Paytm दे रहा है शानदार सुविधा

Indiabulls Dhani App से Loan लेने का तरीका जरूरी दस्तावेज़ और नियम?

क्रेडिटबी से आपको तभी लोन लेना चाहिए जब आपको कुछ दिन के लिए पैसों की बहुत जरूरत हो. इस पर ज्यादा राशि का लोन लेने से आपको बचना चाहिए. क्योंकि इस पर ब्याजदर काफी ज्यादा है. यहां लोन लेना आसान है लेकिन उसकी ब्याज दर आपको काफी महंगी पड़ सकती है. आप उतना ही लोन किसी बैंक या NBFC से कम ब्याजदर पर ले सकते हैं. इसलिए बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही आपको यहां लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहिए. अगर आप बिना सोचे-समझे इस पर लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो हो सकता है आप अपना ही नुकसान कर बैठे.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *