कमाई के मामले में ये भारतीय है Most Popular YouTubers in India

बढती Technology के इस दौर में हर कोई पैसें कमाने के नए तरीके ढूंडता हैं, लेकिन आज ऐसे कई ऐसे सोशल प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं, जिसके माध्यम से लोग आसानी से पैसें कमा सकते हैं. इन्ही प्लेटफ़ॉर्म में से पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है Youtube. जिसपर आप अच्छा और यूनिक वीडियों कंटेंट डालकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. हमारें भारत में कई लोग लाखों रूपए Youtube की मदद से कमा रहे हैं. ये लोग रोज अपने वीडियों यूट्यूब पर अपलोड करते हैं और मोटी रकम Youtube के द्वारा कमाते हैं. आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही यूट्यूबरो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. जो लाखों रूपए यूट्यूब की मदद से कमाते हैं. इन यूट्यूबर्स में से कुछ ऐसे जाने पहचाने नाम है, जिनके वीडियों आप अक्सर ही देखा करते हैं. वहीं कुछ एक ऐसे है, जिनका नाम तो आपने कम सुना होगा, लेकिन कमाई के मामले में ये कई Famous Youtubers को पीछे हैं. आइए जानते हैं भारत के फैमस यूट्यूबर्स के बारे में.

Technical Guru – Gaurav Chaudhary

वैसे तो Youtube पर कई ऐसे जाने माने नाम हैं जो अक्सर अपने वीडियो से लोगों का मनोरंजन करते हैं, लेकिन इन सब लोगों में एक नाम ऐसा हैं जो कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ चूका हैं. हम बात कर रहे हैं, टेक्निकल गुरूजी की. टेक्निकल गुरूजी एक ऐसा यूट्यूब चैनल हैं जो लोगों को Trending Gadget की जानकारी और उनके रिव्यू को दर्शको के सामने लेकर आता हैं. यह चैनल इतना ज्यादा पापुलर हैं कि कमाई के मामले में यूट्यूब के बड़े बड़े स्टार्स को पानी पिला रहा हैं. दरअसल Technical Guru की हर महीने की कमाई 2 से 3 करोड़ रूपए हैं. फिलहाल टेक्निकल गुरूजी के दो Youtube Channel है, जिनपर करोड़ों सब्सक्राइबर हैं. YouTube Page – Technical Guruji

Bibi Ki Vines – Bhuvan Bam

Youtube के सबसे पापुलर चैनलों में से एक हैं Bhuvan Bam का Youtube Channel Bibi Ki Vines. दरअसल इस चैनल पर भुवन अपने कई तरह के Funny Video Upload करते हैं. जिनमे वे अपनी कॉमेडी के तडके से युवाओं को अपनी और आकर्षित करते हैं. इतना ही नहीं अपने चैनल में वे कई तरह की इंटरव्यू सीरिज भी ला चुके हैं, जिसमे उनकी सबसे अच्छी और मजेदार सीरिज हैं टीटू टॉक. इस सीरिज में वे कई बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू ले चुके हैं, जिनमे बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान और मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर शामिल हैं. वैसे बीबी एक सिंगर और कम्पोजर भी हैं, हाल ही में उन्होंने अपने एक गाने को भी यूट्यूब पर अपलोड किया था. अपने चैनल के आलावा भी भुवन बम कई यूट्यूब चैनल का हिस्सा रह चुके हैं. इन यूट्यूब चैनल्स में द वायरल फीवर (The Viral Fever) और Arre शामिल हैं. वहीं अब भुवन कई Television Advertisement में भी दिखाई देने लगे हैं. बात करते अगर बीबी की वाइन्स की महीने की कमाई की तो, वे महीने के 80 लाख से 1 करोड़ रूपय तक यूट्यूब से कमा लेते हैं. YouTube Page – BB Ki Vines

Amit Bhadana

अपने हरियाणवी अंदाज से सभी लोगों का दिल जीत चुके Amit Bhadana YouTube पर एका एक अपने वीडियों के चलते काफी ज्यादा वायरल हो गए थे. धीरे-धीरे YouTube पर अपनी एक अलग पहचान बनाकर अमित ने ये साबित कर दिया कि देशी अंदाज के साथ भी लोगों के दिल पर राज किया जा सकता हैं. भुवन बम के बाद अमित ही ऐसे Youtuber हैं जिनकी फैन फॉलोइंग दिन-प्रतिदिन बढती जा रही हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन भी उनके वीडियों में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए नजर आ चुके हैं. अगर बात करे अमित भड़ाना की महीने की कमाई की तो, यूट्यूब से अमित करीब 50 लाख से 1 करोड़ के बिच कमा लेते हैं. YouTube Page – Amit Bhadana

Ashish Chanchlani Vines

कमाई के मामले में Indian YouTuber Ashish Chanchalani भी पीछे नहीं हैं. वे करीब 30 से 40 लाख रूपए महीने अपने यूट्यूब चैनल से कमा लेते हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम आशीष चंचलानी की वाइन्स हैं. ठीक भुवन बम की तरह आशीष भी कई तरह के केरेक्टर को निभाते हुए वीडियों बनाते हैं. इन वीडियों में ज्यादातर कॉमेडी वीडियों ही होते हैं. इसी के साथ ही अपने वीडियों में आशीष कई बार बॉलीवुड के बड़े Celebrity के साथ में भी नजर आ चुके हैं. इन सेलिब्रिटीज में शाहिद कपूर ने तो पूरा एक वीडियों उनके साथ शूट किया था. अन्य यूट्यूबर्स की तरह आशीष की भी फैन फ़ॉलोइंग काफी अच्छी हैं.YouTube Page – Ashish Chanchlani Vines

Carryminati Ajey Nagar

अगर बात कमाई की हो ही रही है तो, हमारे Youtube के स्टार Carryminati कैसे पीछे रह सकते हैं. कैरीमिनाती यूट्यूब पर दो चैनलों को चलाते हैं, एक में जहां वे Gaming Review करते हैं, वहीं दूसरे चैनल पर वे लोगों को रोस्ट करते हैं. लोगों को रोस्ट करने से हमारा अभिप्राय कॉमेडी करने से हैं. कैरीमिनाती यूट्यूब पर मौजूद उन लोगों में से हैं, जो एकाएक मशहूर हुए हैं. अगर कमाई की बात करें तो कैरीमिनाती उर्फ़ अजय नागर 30 से 40 लाख रूपए महिना कमा लेते हैं. हालांकि इन दिनों ज्यादातर Viewers कैरीमिनाती को ही पसंद कर रहे हैं. हाल ही में कैरीमिनाती ने अपने एक वीडियों सांग की भी घोषणा की थी. ऐसे में यह माना जा सकता हैं कि, जल्द ही कैरीमिनाती अपनी कमाई को भी बड़ा लेंगे.YouTube Page – CarryMinati

ये तो हुई उन भारतीय यूट्यूबर्स की बात जो अपने वीडियों के चलते लाखों करोड़ों रूपए कमा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे यूट्यूबर्स ऐसे भी है, जो भले ही इतनी रकम यूट्यूब के माध्यम से न कमा रहे हो लेकिन, उनकी फैन फ़ॉलोइंग भी कोई कम नहीं हैं. अगर आप भी एक अच्छा यूट्यूबर बनना चाहते है और उसके माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक अच्छी Category का चुनाव करना होगा. इसके बाद आपको उस कैटेगरी को ध्यान में रखकर ही अपने वीडियों बनाने होंगे. साथ ही साथ आपको यह कोशिश भी करनी होगी की आपके द्वारा बनाए गए Video का Content काफी बेहतर हो. एक बात विशेष ध्यान रखनी होगी कि आपको अपने कंटेंट को फ्रेश और न्यू रखना होगा. अगर आप भी दूसरों की तरह एक ही तरह का कंटेंट डालेंगे तो न आपको व्यू मिलेंगे और न ही आपके Subscriber बढ़ेंगे. इसके साथ ही आपको यूट्यूब के रुल और गाइडलाइन को भी पूरी तरह फ़ॉलो करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपका वीडियों या चैनल ब्लॉक भी हो सकता हैं.

(यूट्यूब की कमाई के आंकड़े संभावित है हम View के आधार पर अनुमानित (Estimated) लगा सकते हैं कमाई के इन आंकड़ों की सच्चाई जब तक सही नहीं मानी जा सकती जब तक चैनल मालिक खुद ना बताएं.)

Youtube में करियर कैसे बनाएँ युवा Career के रूप में क्यों चुन रहे हैं?

बच्चों को Youtube की आदत कैसे छुड़ाएँ गलत Video देखने से कैसे रोकें

YouTube Play Buttons क्या है कब मिलता है कैसे अप्लाई करें?

YouTube Video को MP3 File मे डाउनलोड कैसे करे!

इस तरह बनाये अपने Youtube Channel को Super Hit

YouTube Offline : Youtube Par Offline Video Dekhe

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

ondc kya hai

ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *