Sovereign Gold Bond Scheme, घर बैठे खरीदें सस्ता सोना

कई लोग अपनी कमाई में से कुछ पैसा बचा कर रखते हैं. इस पैसे को वे या तो Bank में रखते है या फिर कहीं पर Investment कर देते हैं. अगर आपके पास कम पैसा है और आप उसे निवेश करना चाहते हैं और ये चाहते हैं की कुछ सालों में आपको अच्छे Return मिले तो आप उसे Gold में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना पैसा Sovereign Gold Bond में निवेश करना चाहिए. इसमें निवेश करने के लिए आपको पता होना चाहिए की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है? सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कैसे निवेश करें? (How to invest in Sovereign Gold Bonds Scheme?) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कब निवेश किया जा सकता है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है? What is Sovereign Gold Bond Scheme?

Indian Government द्वारा चलाई जा रही ये एक योजना है जिसमें आप अपना पैसा सोने में निवेश कर सकते है और उस पर मार्केट के अनुसार रिटर्न पा सकते हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बाजार से फिजिकल सोने की डिमांड को कम करना है. इस योजना में जब आप अपना पैसा लगाते हैं तो आपको सोना नहीं दिया जाता बल्कि एक बॉन्ड दिया जाता है जिसकी कीमत सोने के बराबर होती है. अब आपने अपनी मर्जी और बजट के हिसाब से कुछ ग्राम सोने के बॉन्ड ले लिए तो वर्तमान कीमत के अनुसार आपको इन बॉन्ड के पैसे देने होंगे. और जब आप इन्हें बेचेंगे तो उस समय के हिसाब से आपको पैसे मिल जाएंगे.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कहाँ से खरीदे? Where to Buy Sovereign Gold Bond?

Sovereign Gold Bond की बिक्री के अधिकार सरकार ने स्टॉक होल्डिंग कंपनी कोरोप्रतिओन ऑफ इंडिया लिमिटेड, शेड्यूल कमर्शियल बैंक और कुछ डाकघर को दिया है. इनके अलावा Stock Exchange जैसे Bombay Stock Exchange, नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बेचते हैं.

कब जारी होते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड? When Are Sovereign Gold Bonds Issued?

ये हर साल सरकार की ओर से जारी किए जाते हैं और उन सालों को Date  बताई जाती है. साल 2020 में इन्हें 6 बार लॉंच किया जाएगा.

Sovereign Gold Bond Scheme

पहली सीरीज: इस साल इसे पहली बार 20 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच खरीदा जा सकता है. वहीं पहली किस्त 28 अप्रैल को जारी किया जाएगी.

दूसरी सीरीज: 11 मई से लेकर 15 मई के बीच Subscription लिया जा सकता है.इसकी किस्त 19 मई को जारी की जाएगी.

तीसरी सीरीज: 8 जून से लेकर 12 के बीच Subscription लिया जा सकता है. इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी.

चौथी सीरीज: 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच Subscription लिया जा सकता है. इसकी किस्त 14 जुलाई को जारी की जाएगी.

पांचवीं सीरीज: 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच Subscription लिया जा सकता है. इसकी किस्त 11 अगस्त को जारी की जाएगी.

छठी सीरीज: 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच Subscription लिया जा सकताहै. इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कितना निवेश कर सकते हैं? How Much can I invest in Sovereign Gold Bonds?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना से आप कम से कम Investment 1 ग्राम का कर सकते हैं और अधिकतम निवेश 500 ग्राम तक कर सकते हैं. इस वर्ष यदि आप Online Bond खरीदते हैं तो आपको प्रति 1 ग्राम पर 50 रुपये की छूट मिलती है. इन बॉन्ड की कीमत वर्तमान 999% Pure Gold के अनुसार तय होती है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फायदे Benefits of Sovereign Gold Bond

– ये एक तरह का बॉन्ड है जिस पर आपको निश्चित तौर पर लाभ मिलना है. ये डीमैट और पेपर दोनों प्रकार में उपलब्ध है.

– इन बॉन्ड की अवधि 5 से 8 वर्ष की होती है. यानि की अगर आप लंबे समय के लिए कोई Investment करना चाह रहे हैं जिसमें जोखिम कम हो तो आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कर सकते हैं.

– Sovereign Gold Bond में निवेशित पूंजी और ब्याज दोनों की गारंटी होती है.

– आप इन बॉन्ड का उपयोग आप कर्ज लेने में कोलैटरल के रूप में भी कर सकते हैं.

– इन बॉन्ड को एक्स्चेंज में ट्रेड किया जा सकता है ताकि Investors समय से पहले भी चाहे तो एक्ज़िट कर सके.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्यों लेना चाहिए? Why Should Sovereign Gold Bond be taken?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक Safe investment होता है. इसी की जगह अगर आप Share Market में निवेश करते हैं तो कभी भी आपको नुकसान हो सकता है और कभी भी फायदा हो सकता है. वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में फायदे की निश्चितता रहती है. जानकारी के मुताबिक इस पर हर साल 2.5% का Annual interest मिलता है. इसके अलावा आप इसे जब बेचना चाहते हैं तो मार्केट से सोने के उस समय की कीमत को ले सकते हैं. अगर गोल्ड के भाव में कोई गिरावट आती है तो भी तय समय पूरा होने पर आपको कोई नुकसान नहीं होता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर टैक्स Sovereign Gold Bond Tax

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर टैक्स लगता भी है और नहीं भी. दरअसल जब आप बॉन्ड को मैच्योरीटी तक रखते हैं और उसे बेचते नहीं है तो आपको किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है. अगर आप मैच्योरीटी से पहले एक्स्चेंज के जरिये इसे बेचते हैं तो आपको Capital Gain Tax देना होता है. इस पर कैपिटल गैन टैक्स आपके बेचने की अवधि पर निर्भर करता है. आपने जितनी अवधि के लिए बॉन्ड को रखा है उस अवधि के आधार पर कैपिटल गैन टैक्स की गणना की जाती है.

Sovereign Gold Bond Investment के तौर पर एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आप गोल्ड में निवेश तो करते हैं लेकिन आपको गोल्ड की सुरक्षा नहीं करनी पड़ती है. कई बार लोग गोल्ड खरीद लेते हैं तो हमेशा उसके चोरी होने का डर रहता है. अब आपका गोल्ड चोरी हो गया तो वो किसी काम का नहीं. आपने जितना इन्वेस्ट किया वो सब चला जाएगा.

अगर आप बॉन्ड में निवेश करते हैं तो आप गोल्ड के तौर पर बॉन्ड को खरीदते हैं जो आपको उतनी ही कीमत देता है जितनी की वास्तविक सोना. इसमें बस आप गोल्ड को उपयोग नहीं कर सकते. वैसे भी यदि आप गोल्ड को खरीदकर उसे उपयोग करते हैं, ज्वेलरी बनवाते हैं तो उस पर पैसे खर्च करना पड़ते हैं और उसकी कीमत भी कम हो जाती है क्योंकि उसमें मिलावट की जाती है. जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत हमेशा शुद्ध सोने के समान बनी रहती है. इसलिए इसमें निवेश करना काफी फायदेमंद है.

Income Tax Return Form की जानकारी, इनकम टैक्स भरने के फायदे

Money Saving Tips पैसे बचाने के लिए अपनाए ये नियम

सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम (SCSS) की पात्रता और फायदे?

FD और RD कैसे खुलवाएं, आरडी और एफ़डी में क्या बेस्ट है?

Income Tax Return Form की जानकारी, इनकम टैक्स भरने के फायदे

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *