RSS Feed Kya Hai वेबसाइट में कैसे इस्तेमाल करें, इसके क्या फायदे हैं?

RSS Feed Kya Hai एक Blogger अपनी वेबसाइट को यूजर के नजरिए से आसान बनाने के लिए काफी सारे प्रयास करता है. लेकिन बदले में वो ये चाहता है कि उसकी वेबसाइट पर यूजर बार-बार आए और उसका ट्रैफिक बड़े. अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो RSS Feed आपकी काफी मदद कर सकता है. काफी सारे लोगों ने ये नाम सुन रखा होगा लेकिन कई लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं है जिसकी वजह से लोग इसका उपयोग अपनी Website पर कम ही उपयोग करते हैं.

RSS Feed क्या है?

RSS Feed का पूरा नाम Really Simple Syndication है. RSS Feed के Besic Idea पर काम 1995 में Ramanathan V Guha और उनकी टीम के कुछ सदस्यों ने Apple Computer बनाने के दौरान किया था. आरएसएस का मतलब कंटैंट को सिंपल तरीके से परोसने से होता है. अगर आपकी वेबसाइट पर आरएसएस फीड है तो आपका कंटैंट बड़ी आसानी से आपके यूजर्स को दिख सकता है और वो उस पर आ सकते हैं.

आरएसएस फीड का उपयोग कौन कर सकता है?

आरएसएस फीड का उपयोग हर वो व्यक्ति कर सकता है जिसका खुद का ब्लॉग है. इसे आपको अपनी वेबसाइट में उपयोग करना होता है. अधिकतर ब्लॉगर इसका उपयोग करते हैं. अगर आपकी भी कोई News Website है या फिर ऐसी कोई Website है जिस पर आप रोजाना कुछ न कुछ नया अपलोड करते हैं तो आप अपनी वेबसाइट में आरएसएस फीड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

RSS Feed का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप खुद एक ब्लॉगर हैं तो आप फ्री में Rss Feed को अपनी वेबसाइट में इन्स्टाल कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं. ये एक फ्री सर्विस है.

– आरएसएस फीड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Feedburner  (https://www.feedburner.com/)  वेबसाइट पर जाएं.

– इस वेबसाइट पर जाते ही सबसे पहले आपके ईमेल अकाउंट को वेरिफ़ाई किया जाएगा.

– वेरिफ़ाई करने के बाद अगर आपके ईमेल आईडी से कोई वेबसाइट या Domain होगा तो ये खुद बता देगा.

– अगर आपके ईमेल के नाम पर कोई पहले से आरएसएस नहीं है तो आप अपनी वेबसाइट का URL इसमें डालकर उसे एड कर सकते हैं.

– होमपेज पर ही आप अपनी फीड के लिए Tittle और Address दे सकते हैं.

– इसे बाद Next बटन पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको Skip Directly to Feed Management पर क्लिक करना है.

– इस तरह आप अपनी वेबसाइट के लिए Create Rss Feed कर सकते हैं.

आरएसएस फीड का फायदा Benefit of RSS Feed

आरएसएस फीड इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं जिन्हें आपको जरूर  जानना चाहिए.

– आरएसएस फीड का सबसे बड़ा फायदा आपके यूजर्स को मिलता है. यदि कोई यूजर आरएसएस फीड को Subscribe करता है तो जब भी आप अपनी वेबसाइट पर कुछ नया अपडेट करते हैं तो यूजर के पास मैसेज पहुँच जाता है और वो उसे पढ़ सकता है.

– आरएसएस फीड की वजह से यूजर्स के मैसेज जाता है जिससे आपकी वेबसाइट का Engagement और Web Traffic दोनों बढ़ते हैं. यूजर के पास जैसे ही मैसेज जाता है अगर वो जानकारी उसके काम की होती है तो वो उसे पढ़ने जरूर आता है.

– आरएसएस फीड का आपकी Google Ranking पर कोई असर नहीं पड़ता. न ही इसकी वजह से आपके SEO पर कोई असर पड़ता है. इसलिए अगर आप इसे एसईओ के उद्देश्य से देख रहे हैं तो ये आपको कोई फायदा नहीं पहुंचाएगा.

– आरएसएस फीड की वजह से गूगल को आपका Content index करना काफी आसान हो जाता है. गूगल आपके कंटैंट को तेजी से इंडेक्स कर पाता है.

– अगर आपकी न्यूज़ वेबसाइट है तो आप उसे रोजाना अपडेट करते होंगे. इसलिए आपकी वेबसाइट को तेजी से crawling करने की जरूरत पड़ती है जिसमें RSS Feed आपकी काफी मदद करता है.

FTP क्या है, File Transfer Protocol कैसे Use करते हैं?

API क्या होती है, एपीआई का क्या काम होता हैं?

DNS क्या होता है (What is DNS Server in Hindi) डीएनएस कैसे काम करता है?

Googlebot क्या है (What is Googlebot In Hindi) गूगल बॉट कैसे काम करता है?

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो Rss Feed आपके काफी ज्यादा काम आ सकती है. क्योंकि ये आपके कंटैंट के indexing में सहायता करती है जिससे गूगल आपके कंटैंट को बहुत जल्दी Crawl करता है. इसके अलावा आरएसएस फीड की वजह से उन यूजर्स के पास नोटिफ़िकेशन चला जाता है जिनहोने आपकी वेबसाइट पर आरएसएस फीड को सबस्क्राइब किया हुआ है. इसकी वजह से आपकी साइट पर रिटर्निंग यूजर बढ़ जाते हैं और ट्रैफिक में भी बढ़ोतरी हो जाती है. 

Related Posts

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

web publishing

Web Publishing क्या है, वेब पब्लिशिंग के फायदे?

Web Development की Field में कई तरह के Terms का उपयोग किया जाता है जिनमें से Web Publishing एक खास term है जिसका उपयोग आमतौर पर ब्लॉगर्स…

AJAX KYA HAI

AJAX Full Form: AJAX क्या है, जानिए AJAX का पूरा नाम?

AJAX एक ऐसी टर्म है जिसे Web Development में उपयोग किया जाता है. आजकल Dynamic Website बनाने में इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस लेख…

website backup

WordPress Website Backup कैसे लें, जानिए आसान तरीका?

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी वेबसाइट सबसे अच्छी दिखे, उस पर अच्छा कंटेन्ट जाए और उस पर ढेर सारा ट्रैफिक आए. लेकिन इन सब में हम…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

web security kya hai

Web Security Kya hai, वेब हमले से कैसे बचे? 

इंटरनेट के जरिए हमारे स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, बैंक खाते आदि पर हमला किया जा सकता है. अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट है तो उस पर भी…

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *