उद्योग आधार क्या है, Udyog Aadhaar Registration कैसे करवाएँ?

Udyog Aadhar Registration Kaise Kare उद्योग आधार एक सरकारी योजना है जो केंद्र सरकार द्वारा लघु और सूक्षम उद्यमों को आगे बढ़ाने के लिए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है. इसके तहत सूक्ष्म और लघु उद्योग जो MSME के अंतर्गत आते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा दी है ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके.

कई बार ऐसा होता है की सरकार छोटे बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए लोन आदि की योजना लाती है जिससे उन्हें Business शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मिल सके. ऐसा करने पर देश के कई सारे आवेदक आवेदन कर देते हैं. इतने सारे आवेदन हो जाने के बाद ये पहचान पाना मुश्किल होता है कि इस योजना का लाभ लेने का असली फायदा किसको होगा. ऐसे में आर्थिक मदद कई बार ऐसे लोगों को मिल जाती है जिन्हें उस मदद की कम आवश्यकता हो. और उन्हें नहीं मिल पाती जिन्हें उस आर्थिक मदद की ज्यादा आवश्यकता हो.

इस तरह की समस्या भविष्य में न उत्पन्न हो और सही व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इस मकसद से केंद्र सरकार ने उद्योग आधार योजना शुरू की है. जिसके तहत पंजीकृत उद्यमियों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा.

उद्योग आधार नंबर क्या होता है और कैसे मिलता है?

भारत में हम सभी के पास 12 अंकों का एक Aadhaar Number है जिसे हम अपनी पहचान मानते हैं. ये नंबर हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है. ठीक इसी तर्ज पर यदि कोई व्यक्ति उद्योग आधार के अंतर्गत उसके बिजनेस को रजिस्टर करवा लेता है तो उसे उद्योग आधार नंबर दिया जाता है जो उसके बिजनेस की सरकारी पहचान होती है. इसी उद्योग आधार नंबर के जरिये वो सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ आसानी से ले पाता है.

उद्योग आधार के लिए जरूरी दस्तावेज़ Documents required for Udyog Aadhaar

उद्योग आधार योजना में आप आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है जो आपके पास जरूर होना चाहिए. योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले अपने पास ये जरूरी दस्तावेज़ जरूर रखें.

– उद्यमी का आधार नंबर

– उद्यमी का पैन नंबर

– उद्यमी की जाति बताने वाला जाति प्रमाण पत्र यदि वो SC, ST, या OBC से आता है.

– संगठन का प्रकार बताने कोई प्रमाण पत्र. जैसे गुमास्ता या बिजनेस का रजिस्ट्रेशन लेटर.

– बिजनेस का एड्रेस प्रूफ

– बिजनेस शुरू करने की तारीख

– यदि पहले MSME में रजिस्ट्रेशन करवाया है तो उसकी डिटेल्स

– कंपनी के लिए उपयोग किए जाने वाले बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे Account Number, IFSC Code आदि.

– बिजनेस किस चीज से संबन्धित है उसकी जानकारी

– काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या

– आपने बिजनेस के लिए कितनी मशीन लगाई है और बिजनेस में कितना निवेश किया है उसकी जानकारी

– नजदीकी जिला उद्योग केंद्र की जानकारी

उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online for Udyog Aadhar?

उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रोसैस सरकार ने काफी आसान बनाया है. आप कुछ दस्तावेज़ के साथ आसानी से ऑनलाइन उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और कुछ ही दिनों में अपना उद्योग आधार नंबर पा सकते हैं.

– सबसे पहले आप उद्योग आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/ पर जाएँ.

– यहाँ आपको होमपेज पर ही Registration के ऑप्शन मिल जाएंगे.

– यदि आप पहली बार एमएसएमई और उद्योग आधार पर रजिस्टर हो रहे हैं तो  For New Entrepreneurs who are not registered yet as MSME or those with EM-II पर क्लिक करें.

– इसके बाद Aadhaar Number और Entrepreneur Name फिल करके Validate & Generate OTP पर क्लिक करें.

– आपने जिस नंबर को आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करवाया था उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को आपको यहाँ दर्ज करना होगा.

– इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाता है. इस फॉर्म में आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता, आधार नंबर आदि मांगे जाते हैं. इसके अलावा आपको अपने बिजनेस की डिटेल्स फिल करनी होती है.

– सभी जरूरी डिटेल्स फिल करने के बाद आपको सबमिट करना होता है. सबमिट करने के बाद फिर से एक मैसेज आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आता है. जिसमें ये बता दिया जाता है कि आपने सफलता पूर्वक उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है.

उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन सबमिट करने के कुछ दिनों के बाद ही आपका उद्योग आधार नंबर जनरेट हो जाता है जिसकी जानकारी आपको ईमेल और मोबाइल पर मैसेज के द्वारा मिल जाती है. 15 से 20 दिनों के अंदर आपको इसका सर्टिफिकेट भी मिल जाता है.

उद्योग आधार के फायदे Benefits of Udyog Aadhar Registration

उद्योग आधार में आपने आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा लिया लेकिन अब ये भी जानना जरूरी है कि आपको इस रजिस्ट्रेशन का क्या फायदा मिलेगा.

– उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन करवाने का सबसे पहला फायदा आपको या मिलता है कि जो भी सरकारी योजनाएँ एमएसएमई के लिए लाई जाती है आप उन सभी योजनाओं का लाभ आसानी से इस रजिस्ट्रेशन के जरिये ले सकते हैं.

– कुछ योजनाओं के तहत MSME वाले बिजनेस को शुरू में एक्साइज़ ड्यूटी या फिर दूसरे टैक्स में छूट मिलती है. आपको भी उस छूट का लाभ मिल पाएगा.

– उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन करवा लेने से राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट के भी आप पात्र बन जाते हैं. राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली छूट भी आपको आसानी से मिल जाती है.

– केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही क्रेडिट गारंटी स्कीम, जीरो इफैक्ट, जीरो डिफ़ेक्ट, महिला उद्यमिता, इंक्यूबेशन आदि का लाभ भी आपको मिल पाता है.

– इसके तहत बिजनेस यूनिट को अपने प्रॉडक्ट शोकेज करने के लिए विदेशी एक्स्पो में हिस्सा लेने के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मिलती है.

MSME Business Loan कैसे मिलेगा MSME Loan देने वाली बैंक?

PMEGP Scheme क्या है, बिजनेस शुरू करने के लिए सबसिडी वाला लोन?

MUDRA Loan कैसे मिलता है, (Mudra Loan Apply) मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?

DMart इतना सफल क्यों है, डी मार्ट का Business Model क्या है?

इस तरह के कई सारे लाभ आप उद्योग आधार पर रजिस्ट्रेशन करवाकर ले सकते हैं. अब आप जान गए होंगे की उद्योग आधार क्या है और उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे होता है? अब आप आसानी से उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. यदि आपका Business MSME के तहत  आता है तो आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना चाहिए क्योंकि इससे आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *